डिप्लोमा कोर्स के लिए एजुकेशन लोन: अब स्किल्स के आगे पैसे नहीं बनेंगे रुकावट –
क्या आप विदेश जाकर डिप्लोमा करना चाहते हैं ? , या फिर अपने देश में ही किसी प्रतिष्ठित संस्थान से डिप्लोमा करना चाहते हैं लेकिन आपकी समस्या है कि आपके पास पैसे नहीं है जब भी इस तरह की समस्या छात्र के सामने आती है तो छात्र काफी चिंतित हो जाते हैं कि जो विदेश जाकर या अपने ही देश में रहकर किसी प्रतिष्ठित संस्थान से डिप्लोमा करने का सपना कैसे पूरा होगा ?
आइए आज इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से हम जानते हैं कि आखिरकार वो विधिक तरीका कौन सा है जिससे छात्र पैसे की समस्या को दरकिनार करते हुए अपने विदेश जाकर डिप्लोमा करने के सपने को पूरा कर सकते हैं,
डिप्लोमा कोर्स –
डिप्लोमा कोर्स करने के लिए ढेर सारे वित्तीय संस्थान और सरकारी बैंक एजुकेशन लोन की सुविधा देते हैं , आपके करियर को रफ्तार देने के लिए बैंक बहुत ही आसानी से शून्य ब्याज पर एजुकेशन लोन देने के लिए तैयार हैं,
आईए तो फिर जानते हैं कि आखिरकार कोर्स पूरा करने के लिए कौन-कौन से बैंक लोन देने के लिए तैयार हैं और कितने लाख रुपए तक लोन मिल सकता है ?
विदेश में डिप्लोमा कोर्स करने के लिए कितने लाख रुपए तक का एजुकेशन लोन मिल सकता है ?
जिस विदेशी संस्थान से आप अपना डिप्लोमा कोर्स पूरा करना चाहते हैं, अगर संस्थान मान्यता प्राप्त है तो 20 लख रुपए से लेकर 30 लख रुपए तक आप बैंक संस्थान से लोन प्राप्त कर सकते हैं |
भारत में किसी संस्थान से डिप्लोमा कोर्स करने के लिए कितने लाख रुपए तक का एजुकेशन लोन मिल सकता है ?
भारत में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से डिप्लोमा कोर्स करने के लिए ज्यादातर बैंक 4 लाख से लेकर 7.5 लाख तक मिल जाता है,
कुछ विशेष मामलों में 10 लाख तक भी लोन मिल सकता है|
नोट –
चाहे आप निम्न में से किसी भी स्ट्रीम में डिप्लोमा करना चाहते हैं हर स्ट्रीम के लिए लोन मिल जाएगा
• ITI या पालिटेक्निक कोर्स
• होटल मैनजमेंट
• फोटोग्राफी या मल्टीमीडिया
• फैशन डिजाइनिंग
•कंप्यूटर, ग्राफिक डिजाइनिंग या डिजिटल मार्केटिंग
•शॉर्ट-टर्म प्रोफेशनल या स्किल डेवेलपमेंट कोर्स
डिप्लोमा एजुकेशन लोन लेने के लिए कौन-कौन सी जरूरी शर्तें हैं ?
- कोर्स AICTE/UGC/सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थान से होना चाहिए।
- अभ्यर्थी और अभिभावक की क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी होनी चाहिए।
- 4 लाख से अधिक के लोन पर जमानत की जरूरत पड़ सकती है।
- कुछ मामलों में को-साइनर/गारंटी भी जरूरी होती है।
आखिरकार लोन के लिए आवेदन कैसे करेंगे ?
अगर आप डिप्लोमा कोर्स के लिए एजुकेशन लोन लेना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें
एजुकेशन लोन लेने के लिए किस बैंक से सम्पर्क करना होगा और कैसे ?
अपने नजदीकी बैंक की शाखा में जाएं या उस बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं|
आवेदन करने के लिए और लोन अंतिम रूप से स्वीकृत होने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज की जरूरत पड़ती है ?
- कोर्स का एडमिशन लेटर
- फीस स्ट्रक्चर (Fee Structure)
- आधार कार्ड / पहचान पत्र
- निवास प्रमाण पत्र (Address Proof)
- पिछली योग्यता की मार्कशीट्स
- पासपोर्ट साइज फोटो
बैंक अपना मूल्यांकन किस प्रकार से करता है ?
बैंक आपके दस्तावेजों और कोर्स/संस्थान की मान्यता की जांच करता है। आपकी शैक्षणिक योग्यता, कोर्स का भविष्य और गारंटी (यदि आवश्यक हो) के आधार पर लोन स्वीकृत किया जाता है |
विशेष –
एजुकेशन लोन अब सिर्फ इंजीनियरिंग, मेडिकल या बड़ी डिग्री कोर्स तक सीमित नहीं रह गया है। आजकल बैंक और वित्तीय संस्थान टेक्निकल, नॉन-टेक्निकल, वोकेशनल और स्किल-बेस्ड डिप्लोमा कोर्सेज के लिए भी एजुकेशन लोन प्रदान करते हैं,
उपर्युक्त जानकारी की विस्तृत रूप से अध्ययन करके इच्छुक छात्र पूरी प्रक्रिया का अक्षरशः पालन करके अपने नजदीकी बैंक से सम्पर्क करके लोन प्राप्त कर सकते हैं|