- टाटा हैरियर ईवी
नमस्कार दोस्तों,
टाटा मोटर्स ने आज अपनी एक इलेक्ट्रिक एस यू वी (SUV) टाटा हैरियर ईवी लांच कर दिया है , टाटा हैरियर ईवी को लांच करने से पहले टाटा कंपनी ने हैरियर ईवी का एक टीजर जारी किया था ,इस टीजर में कार को आल व्हील ड्राइव ट्रेन (AWD) का इस्तेमाल करते हुए भारत के केरल राज्य में स्थित एलीफैंट राक पर चढ़ाते हुए दिखाया गया है|
कंपनी ने हैरियर ईवी को 3 वैरिएंट -एडवेंचर, फियरलेस, और एम्पावर्ड में पेश किया है,इसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 21.49 लाख रुपए है |
टाटा हैरियर ईवी की बुकिंग 2 जुलाई से कर सकते हैं, इसके बैटरी के लिए लाइफ-टाइम वारंटी है|
आइए अब हम विस्तार से जानते हैं कि हैरियर ईवी के आफ-रोडिंग फीचर्स कौन-कौन से हैं और सेफ्टी फीचर्स कौन-कौन से हैं?
टाटा हैरियर ईवी के आफ-रोडिंग फीचर्स इस प्रकार हैं-
•टाटा हैरियर ईवी 65 KWH और 75 KWH के साथ पेश की गई हैं, कंपनी के दावे के अनुसार अगर टाटा हैरियर ईवी की बैटरी को फुल चार्ज कर दिया जाए तो लगातार 622 किलोमीटर तक चलेगी|
फास्ट और फ्लेक्सिबल चार्जिंग आप्शन –
टाटा हैरियर ईवी की बैटरी महज 25 मिनट में 20 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है|टाटा हैरियर ईवी से दूसरी वेहिकल को भी 5 KW तक चार्ज किया जा सकता है, टाटा हैरियर ईवी से दूसरे लोड जैसे किसी मशीन या बैटरी को 3.5 KW तक चार्ज किया जा सकता है |
• 360 डिग्री कैमरा के साथ टांसपैरेंट मोड-
टाटा हैरियर ईवी को ड्राइव करते समय टांस पैरेंट मोड के इस्तेमाल से हम गाड़ी के इंजन के नीचे का पूरी एरिया हम देख सकते हैं, और गाड़ी के नीचे कोई वस्तु आ जाती है तो हम सावधान हो सकते हैं|
टाटा हैरियर ईवी में ट्रांस पैरेन्ट मोड के अलावा ,टाटा हैरियर ईवी का बूस्ट मोड, टाटा हैरियर ईवी का रांक क्राल मोड, जैसे आफ रोडिंग फीचर्स शामिल हैं|
दूसरी तरफ अगर टाटा हैरियर ईवी में सेफ्टी की बात करें तो सेफ्टी में 7 एयरबैग के साथ एडवांस ड्राइविंग असिस्ट सिस्टम के 22 लेवल -2 फीचर्स मिलेंगे |
आइए अब हम टाटा हैरियर के एक्सटीरियर डिजाइन के बारे में जानते हैं
हैरियर ईवी का ओवरऑल लुक इसके ICE वर्जन जैसा ही है,
लेकिन इसमें कुछ कास्मेटिक अपडेट्स दिए गए हैं , हैरियर ईवी के फ्रंट में कर्व ईवी की तरह क्लोस्ड आफ ग्रिल दी गई है |टाटा हैरियर ईवी के दोनों ओर वर्टिकल स्टैक्ड LED हेडलाइट सेटअप कनेक्टेड LED DRL’s है|
टाटा हैरियर ईवी में वेलकम और गुडबाय एनिमेशन फंक्शन भी मिलेगा |
टाटा हैरियर ईवी की साइड प्रोफाइल –
टाटा हैरियर ईवी के साइड प्रोफाइल की बात करें तो यहां पर 19 इंच के नये एलाय व्हील के साथ एयरो स्पेसिफिक कवर मिलते हैं, इसके फ्रंट डोर पर ईवी बैंजिंग भी देखी जा सकती है|
टाटा हैरियर ईवी में C- पिलर पर सिल्वर किंक भी दिया गया है, जो कि रेगुलर माडल में ब्लैक है |
टाटा हैरियर ईवी में ऊपर की ओर रूफ रेल्स और पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है |
टाटा हैरियर ईवी के रियर बंपर को अपडेट किया गया है, अब इसमें वर्टिकल स्टेट्स दी गई हैं जो इसके फ्रंट डिजाइन से मैच करती हैं|
टाटा हैरियर ईवी के दरवाजे और व्हील आर्च पर ब्लैक कलर की क्लैडिंग की गई है|
इसके शार्क फिन एंटीना में एक कैमरा दिया गया है जो इंटरनल रियर व्यू मिरर पर पीछे के ट्रैफिक फीड को दिखाता है|
टाटा हैरियर ईवी की इंटीरियर डिजाइन –
टाटा हैरियर ईवी का इंटीरियर आउटलुक ICE हैरियर जैसा ही है, केबिन में नई वाइट और ग्रे कलर थीम दी गई है,जो सेक्शन ईवी से मिलती जुलती है, इसमें रेगुलर हैरियर की तरह इल्युमिनेटेड लोगो के साथ 4- स्पोक स्टीयरिंग व्हील और 10.25 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है, लेकिन इसमें बड़ा 14.5 इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और सैमसंग का QLED डिस्प्ले दिया गया है, जो डाल्बी एटमास सराउंड साउंड सिस्टम को सपोर्ट करता है|
हैरियर ईवी में सेंटर कंसोल पर ड्राइव सिलेक्टर स्टाक,ट्विन कपहोल्डर , इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक स्विच दिया गया है, इसके अलावा 6 टेरेन मोड चुनने के लिए रोटरी सेलेक्टर और सेंटर आर्म रेस्ट दिया गया है|