अस्सिटेंट सेक्शन ऑफिसर भर्ती 2025-

नमस्कार दोस्तों,
बिहार लोक सेवा आयोग का भर्ती पिटारा बंद होने का नाम नहीं ले रहा है, एक के बाद एक भर्तियों का आना चालू है,इसी कड़ी में बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से एक और भर्ती हम सबके बीच आ चुकी है, ऐसे में जो अभ्यर्थी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, उनके लिए यह एक बढ़िया मौका साबित हो सकता है,
आइए अब हम प्रश्नोत्तरी के माध्यम से भर्ती के बारे में जानते हैं विस्तार से,
पद का नाम क्या है?
पद का नाम अस्सिटेंट सेक्शन ऑफिसर है|
फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थी की शैक्षिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए |
फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थी की उम्र सीमा कितनी होनी चाहिए?
फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए |
फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थी की अधिकतम आयु सीमा कितनी होनी चाहिए?
फॉर्म भरने के लिए पुरुष अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 37 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए|
महिला अभ्यर्थी की आयु किसी भी स्थिति में 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए|
क्या आरक्षित वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों के लिए उम्र सीमा में छूट का प्रावधान है?
जी हां,
दोस्तों बिल्कुल आरक्षित वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों के लिए उम्र सीमा में नियमानुसार छूट का प्रावधान है|
अभ्यर्थी की उम्र की गणना किस तारीख के अनुसार होगी?
अभ्यर्थी की उम्र की गणना 1 अगस्त 2025 के अनुसार होगी|
फॉर्म भरने की प्रारंभिक तिथि कौन सी है?
फॉर्म भरने की प्रारंभिक तिथि 29 मई 2025 है|
फॉर्म भरने की अंतिम तिथि कौन सी है?
फॉर्म भरने की एवं फीस जमा करने की अंतिम तिथि 23 जून 2025 है|
फार्म भरने के लिए आवेदन शुल्क कितना है?
आवेदन शुल्क का विवरण इस प्रकार है-
सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी, अन्य पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थी, अन्य राज्यों के अभ्यर्थी के लिए आवेदन शुल्क 600 रूप है|
अनुसूचित जाति वर्ग के अभ्यर्थी, अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थी, महिला अभ्यर्थी (केवल बिहार राज्य के) के लिए आवेदन शुल्क 150 रुपए हैं|
आइए अब जानते हैं फार्म भरने का तरीका विस्तार से –
बिहार लोक सेवा आयोग अस्सिटेंट सेक्शन आफिसर भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://bpsconline.bihar.gov.in पर जाएं |
होम पेज पर स्थित लिंक अप्लाई पर क्लिक करें, क्लिक करते ही आप नये पोर्टल पर चले जायेंगे,नये पोर्टल पर जाने के बाद आनलाइन रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा , उसके बाद अपना डिटेल्स विस्तार से भरकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण कर लेनी होगी|
निर्धारित शुल्क जमा करके पूर्ण रूप से भरे हुए फार्म का एक प्रति ले लेना होगा|
अभ्यर्थी का चयन कैसे होगा?
आइए अब जानते हैं विस्तार से कि अभ्यर्थी का चयन कैसे होगा –
इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी को प्रारम्भिक परीक्षा में शामिल होना होगा, जो अभ्यर्थी प्रारम्भिक परीक्षा में निर्धारित कट ऑफ अंक प्राप्त कर लेंगे ऐसे अभ्यर्थी को मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जायेगा , अभ्यर्थी का आकलन प्रारम्भिक परीक्षा एवं मुख्य परीक्षा, दोनों में पाये गये अंकों का योग करके किया जायेगा|