राजस्थान स्कूल लेक्चरर परीक्षा तिथि घोषित-
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने स्कूल लेक्चरर परीक्षा 2025 की तारीख घोषित कर दी है, परीक्षा 23 जून से शुरू होकर 4 जुलाई तक संचालित की जायेगी|
आइए अब जानते हैं विस्तार से –
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने प्राध्यापक एवं कोच के लिए भर्ती विज्ञापन 2024 में जारी किया था, ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, उनके लिए यह एक बहुत बड़ी खुशखबरी हो सकती है कि राजस्थान लोक सेवा आयोग ने परीक्षा की तारीख अपने आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित कर दी है, जो अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आवेदन किए थे वैसे अभ्यर्थी राजस्थान लोक सेवा आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर अपनी परीक्षा तिथि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं|
परीक्षा अलग -अलग विषयों के लिए अलग-अलग समय पर आयोजित की जायेगी|
कुछ विषयों की परीक्षा सुबह 10 बजे से 11:30 बजे तक होगी, जबकि अन्य विषयों की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी, तथा कुछ विषयों की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक होगी|
आइए अब परीक्षा स्डयूल के बारे में जानते हैं विस्तार से –
ग्रुप A वर्ग के अभ्यर्थी के लिए –
23 जून -जनरल अवेयरनेस, जनरल स्टडीज और हिंदी
24 जून -भूगोल और इंग्लिश
25 जून -संस्कृत और गणित
ग्रुप B वर्ग के अभ्यर्थी के लिए –
26 जून -जनरल अवेयरनेस , जनरल स्टडीज और पोलिटिकल साइंस
27 जून -इतिहास और बायोलॉजी
28 जून -Chemistry और कामर्स
29 जून -फिजिक्स और सोशियोलॉजी
30 जून -इकोनामिक्स, ऊर्दू और पंजाबी
1 जुलाई -चित्रकला और होम साइंस
2 जुलाई -राजस्थानी और संगीत
ग्रुप C वर्ग के अभ्यर्थी के लिए –
3 जुलाई – पेपर -1 (जीके फिजिकल एजुकेशन)
और पेपर -2 (फिजिकल एजुकेशन)
ग्रुप D वर्ग के अभ्यर्थी के लिए –
4 जुलाई -पेपर -1 जनरल स्टडीज कोच और
पेपर -2 कोचिंग स्पोर्ट्स जैसे -फुटबाल, हाकी, खो-खो और कुश्ती