Triumph Speed T 4 Baja Orange Launch-
Bike प्रेमियों के लिए Triumph मोटरसाइकिल इंडिया ने अपनी एक बाइक Speed T 4 को लांच कर दिया है, आइए अब हम इसके इंजन और अन्य फीचर्स के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हैं ,
Triumph Speed T 4 बाइक का इंजन कितने CC का है ?
Triumph Speed T 4 बाइक का इंजन पहले की तरह ही 398cc का रिट्यून पेट्रोल इंजन और एक इंटीग्रेटेड LCD स्क्रीन दी गई है।
Triumph Speed T 4 बाइक की डिजाइन किस पर आधारित है ?
Speed T4 दरअसल ट्रायम्फ की स्पीड 400 मोटरसाइकिल पर आधारित है, जिसे कॉस्मेटिक अपडेट्स के साथ पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया था। T4 को कंपनी की 400cc सेगमेंट में तीसरी मॉडर्न-क्लासिक लुक वाली बाइक माना जा रहा है।
Triumph Speed T 4 बाइक में कौन-कौन से फीचर्स शामिल हैं ?
Triumph Speed T 4 बाइक के फीचर्स इस प्रकार हैं –
Triumph Speed T 4 बाइक में ऑल-LED लाइटिंग के फीचर्स दिए गए हैं |
Triumph Speed T 4 बाइक में नये ग्राफिक्स के साथ फ्यूल टैंक दिया गया है |
Triumph Speed T 4 बाइक में नये बार एण्ड मिरर दिया गया है |
Triumph Speed T 4 बाइक में 17 इंच के अलाय व्हील दिया गया है |
Triumph Speed T 4 बाइक में LCD स्क्रीन की व्यवस्था दी गई है |
Triumph Speed T 4 बाइक में एडजेस्टेबल ब्रेक जैसा फिचर दिया गया है |
Triumph Speed T 4 में क्लच लीवर जैसे फीचर्स दिए गए हैं |
Triumph Speed T 4 बाइक के सीट पर मोटा फोम कवर चढ़ाया गया है |
Triumph Speed T 4 बाइक का टायर रेडियल टाइप टायर है|
बाजार में Triumph Speed T 4 बाइक का मुकाबला अन्य किस -किस बाइक से होगा ?
बाजार में Triumph Speed T 4 बाइक का मुकाबला
रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 से होगा|
Triumph Speed T 4 बाइक का मुकाबला बाजार में हार्ले डेविडसन X440 जैसी बाइक से होगा|
बाजार में Triumph Speed T 4 बाइक का मुकाबला जावा 42 Bobber FJ 350 जैसी बाइक से होगा|
Triumph Speed T 4 बाइक का मुकाबला बाजार में गुरिल्ला 450 जैसी बाइक से माना जा रहा है|