यू जी सी नेट परीक्षा तिथि घोषित-

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने जून महीने में होने वाली नेट परीक्षा के लिए परीक्षा तिथि घोषित कर दिया है |

ऐसे अभ्यर्थी जो 2025 यू जी सी नेट के लिए फॉर्म अप्लाई किए थें,वे अभ्यर्थी अब अपनी कमर कस लें|

यू जी सी के परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार 85 विषयों के लिए परीक्षा 25 जून से 29 जून के बीच आयोजित की जायेगी|

परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जायेगी, पहली पाली सुबह 9 बजे से 12 बजे तक तथा दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक आयोजित की जायेगी,

यू जी सी नेट परीक्षा के माध्यम से अभ्यर्थी को किस रूप में नियुक्त किया जाएगा ?

यू जी सी नेट परीक्षा के माध्यम से अभ्यर्थी को जूनियर रिसर्च फेलोशिप और सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति की जाएगी,

इसके अलावा यू जी सी नेट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी को पी एच डी में प्रवेश मिलेगा,

किस अभ्यर्थी की परीक्षा किस शहर में आयोजित की जायेगी, इसकी सूचना कितने दिन पहले मिलेगी ?

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने बताया कि किस अभ्यर्थी की परीक्षा किस शहर में आयोजित की जायेगी, इसकी जानकारी 10 दिन पहले शहर पर्ची निकाल कर जानकारी दी जाएगी|

यू जी सी नेट जून 2025 परीक्षा कार्यक्रम का विस्तृत विवरण इस प्रकार है|

25 जून 2025 को आयोजित होने वाली परीक्षा का विस्तृत विवरण इस प्रकार है –

25 जून 2025 को  प्रथम पाली में सुबह 9 बजे से 12 बजे तक शिक्षा (विषय कोड 009), लोक प्रशासन ( विषय कोड 014), भारतीय ज्ञान प्रणाली ( विषय कोड 103 ), मलयालम (022), ऊर्दू (028),श्रम कल्याण/ पर्सनल मैनेजमेंट /औद्योगिक संबंध / मानव संसाधन प्रबंधन (विषय को ड 055), अपराध शास्त्र (068), जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा/ साहित्य ( विषय कोड 070 ), लोक साहित्य (071), कोंकणी ( विषय कोड 085), पर्यावरण विज्ञान (विषय कोड 089), अरबी संस्कृति और इस्लामी अध्ययन (विषय कोड 049), बंगाली (विषय कोड 019), चीनी (विषय कोड 032), कम्प्यूटर साइंस और अप्लीकेशन (विषय कोड 087),

26 जून 2025 को  आयोजित होने वाली परीक्षाओं का विषयवार विस्तृत विवरण इस प्रकार है –

फारसी ( विषय कोड 042), राजस्थानी ( विषय कोड 043), रूसी (विषय कोड 041), समाज कार्य (010), गृह विज्ञान (विषय कोड 012), संगीत (विषय कोड 016), जनसंख्या अध्ययन (विषय कोड 015), फारेंसिक साइंस (विषय कोड 082), वाणिज्य (विषय कोड 008), रक्षा और सामरिक अध्ययन (विषय कोड 011), भाषा विज्ञान (विषय कोड 031), |

27 जून 2025 ,28 जून 2025,29जून 2025 को आयोजित होने वाली परीक्षाओं का विषयवार विस्तृत विवरण जानने के लिए कृपया यू जी सी नेट की आधिकारिक वेबसाइट

https://ugcnet.nta.ac.in  विजिट करें|

       
                    WhatsApp Group                             Join Now            
   
                    Telegram Group                             Join Now            
   
                    Instagram Group                             Join Now            

By vy6214427@gmail.com

नमस्कार दोस्तों, हमारा नाम विजय यादव है,हम पिछले 11 साल से एक प्रोफेशनल ब्लागर के रूप में काम कर रहे हैं, हमने ढेर सारे विषयों जैसे पालतू पशु, पक्षियों, आधुनिक विज्ञान, रोजगार जैसे विषयों पर विस्तृत रूप से ब्लॉगिंग किया है, हमारे ब्लागिंग करने का उद्देश्य अपने आप को समृद्ध करने के साथ साथ आम जनमानस को विभिन्न विषयों के बारे में जानकारी प्रदान करना है, ठीक इसी क्रम में आटोमोबाइल के क्षेत्र में सबको जानकारी प्रदान करने के लिए हमने turantnews.com नाम से वेबसाइट बनाया है, इस वेबसाइट का इस्तेमाल करके आप आटोमोबाइल के क्षेत्र में अच्छी खासी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *