Xiaomi YU 7 Electric SUV: 30 लाख में शानदार रेंज और टेक्नोलॉजी वाला चीनी तूफान भारत के लिए तैयार–
बात जब हो आटोमोबाइल कार की और ऐसे में Xiaomi इलेक्ट्रिक कार का नाम न आए ऐसा कभी हो नहीं सकता है,
Xiaomi इलेक्ट्रिक कार ने चीनी बाजार में अपने वर्चस्व को बरकरार रखते हुए Xiaomi YU 7 Electric SUV को लांच कर दिया है,
आइए आज हम Xiaomi YU 7 Electric कार के फीचर्स, डिजाइन, बैटरी, परफॉर्मेंस, लुक के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हैं –
Xiaomi YU7: वेरिएंट्स, बैटरी और रेंज जो ग्राहक की नजर कहीं और न जाने दें –
Xiaomi YU7 को तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है – Standard (RWD), Pro (AWD) और Max (AWD परफॉर्मेंस अपग्रेड के साथ)। टॉप वेरिएंट Max में शाओमी का हाइपरइंजन V6s Plus लगाया गया है, जो सिलिकॉन कार्बाइड टेक्नोलॉजी पर आधारित है और 690 bhp की पावर देता है। इसकी टॉप स्पीड 253 किमी प्रति घंटा है।
स्टैंडर्ड वर्जन 315 bhp की पावर देता है और इसकी रेंज 835 किमी (CLTC) है। प्रो वर्जन 489 bhp के साथ आता है और यह 770 किमी तक की रेंज देता है। मैक्स वेरिएंट 0 से 100 किमी प्रति घंटा की स्पीड सिर्फ 2.98 सेकंड में पकड़ लेता है। सभी वेरिएंट्स में अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है, जिससे बैटरी केवल 12 मिनट में 10% से 80% तक चार्ज हो जाती है। साथ ही 15 मिनट में यह 620 किमी तक की रेंज हासिल कर सकती है |
Xiaomi YU7: की शानदार डिजाइन और दमदार कलर जो आकर्षित करें सबका ध्यान –
YU7 को लो-स्लंग परफॉर्मेंस एसयूवी के रूप में डिजाइन किया गया है। जिसमें वाइडबॉडी लुक और दमदार रियर स्टाइलिंग दी गई है। इसमें कुल 9 रंगों के ऑप्शन हैं। जिनमें बेसाल्ट ग्रे, एमराल्ड ग्रीन, डस्क पर्पल और डॉन पिंक जैसे कलर शामिल हैं।
व्हील्स की बात करें तो 19-इंच लॉन्ग-रेंज अलॉय से लेकर 21-इंच परफॉर्मेंस व्हील्स तक कई ऑप्शन मिलते हैं। 21-इंच के फैंटम व्हील्स में मिशेलिन प्राइमेसी 5 एनर्जी टायर्स दिए गए हैं, जो 750 किमी रेंज देते हैं। वहीं, फ्लोरल और पेटल डिजाइन के फोर्ज्ड व्हील्स मिशेलिन पायलट स्पोर्ट टायर्स के साथ आते हैं और 670 किमी की रेंज देते हैं। शाओमी का फ्लोटिंग लोगो सेंटर कैप और रेड/येलो कलर के ब्रेम्बो ब्रेक्स एसयूवी को स्पोर्टी लुक देते हैं |
Xiaomi YU7: इंटीरियर फीचर्स जो बाकी इलेक्ट्रिक कार से है खास –
एसयूवी में 16.1 इंच की सेंटर टचस्क्रीन, स्मार्ट डिमिंग पैनोरमिक सनरूफ, हाइपरविजन मिनी LED पैनोरमा डिस्प्ले और माइक्रोफोन-फ्री कराओके सिस्टम जैसे हाईटेक फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही XiaoAI वॉयस असिस्टेंट, 27W का इनबिल्ट पावर आउटलेट और एपल आईफोन यूजर्स के लिए खास लॉक/अनलॉक फीचर व शॉर्टकट इंटीग्रेशन भी है |
अंदर की बात करें तो YU7 का केबिन कई ड्यूल-टोन अपहोल्स्ट्री ऑप्शंस के साथ आता है। जिसमें पाइन ग्रे, कोरल ओरेंज और आइरिस पर्पल जैसे रंग मिलते हैं। आगे की सीटों में 10-पॉइंट मसाज फंक्शन और जीरो-ग्रैविटी रीक्लाइन मोड मिलता है, जबकि पीछे की सीटें 135 डिग्री तक रीक्लाइन हो सकती हैं |
गाड़ी में 4K जिम्बल कैमरा IRVM में इंटीग्रेट किया गया है, और AI स्पैशल सेंसर भी शामिल हैं। पीछे बैठे यात्री Xiaomi Pad 7S Pro को माउंट कर सकते हैं। छत में 100W पावर आउटपुट, ड्यूल USB-C पोर्ट और प्रोजेक्टर कनेक्टिविटी मिलती है। इसके अलावा 25-स्पीकर सराउंड साउंड सिस्टम और 4.6-लीटर का छोटा इनबिल्ट फ्रिज भी है |
Xiaomi YU7: सस्पेंशन हैं इतने कंफर्टेबल कि ग्राहक हवाई जहाज को भूल जाएं –
Xiaomi YU7 में स्मार्ट चेसिस सिस्टम लगाया गया है जो डबल विशबोन फ्रंट और फाइव-लिंक रियर सस्पेंशन पर आधारित है। साथ ही इसमें डुअल-चैम्बर एयर स्प्रिंग्स, एडेप्टिव डैम्पर्स और ब्रेम्बो ब्रेक्स दिए गए हैं। जो ड्राइविंग एक्सपीरियंस को बहुत स्मूद और स्टेबल बनाते हैं।
सबसे यूनिक फीचर है मोशन सिक्नेस रिलीफ मोड, जिसे अस्पतालों के साथ मिलकर तैयार किया गया है। यह सिस्टम गाड़ी के झटकों, पिच और रोल को ऑटोमैटिकली एडजस्ट करता है जिससे सफर के दौरान उलझन या चक्कर जैसी परेशानियां 51 प्रतिशत तक कम हो जाती हैं और लक्षण शुरू होने में 16 प्रतिशत तक देरी होती है |