पहले से ज्यादा दमदार फीचर्स के साथ लांच हुई Mahindra Scorpio N –
महिन्द्रा समय -समय पर बाजार में किसी धांसू वर्जन के लांच से धमाल मचाती रहती है, अपने इस अंदाज को बरकरार रखते हुए Mahindra ने Mahindra Scorpio N को पहले से बेहतर फीचर्स, परफार्मेंस, डिजाइन के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है,
तो फिर देर किस बात की है आइए आज हम Mahindra Scorpio N के फीचर्स, परफॉर्मेंस, इंजन, डिजाइन के बारे में बहुत ही विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हैं,
Mahindra and Mahindra का ADAS फीचर्स जो इसको शामिल करती है प्रीमियम फीचर्स वाले आटोमोबाइल कार में –
• Mahindra Scorpio N में ADAS यानी Advance Driver Assistance System के तहत Z 8 सीरीज का विस्तार करते हुए एक नया Z8T वैरिएंट लांच कर दिया है|
• Mahindra Z 8 T वैरिएंट के 2.5 लाख यूनिट अभी तक बेच चुकी है|
• Mahindra Scorpio N का यह ADAS फीचर Level -2 स्तर का है|
• भारतीय बाजार में Mahindra Scorpio N पुराने वर्जन के तीन साल पूरे होने के उपलक्ष्य पर Mahindra Scorpio N Z 8 T वैरिएंट को लांच किया गया है|
• Mahindra Scorpio N में ADAS फीचर्स की तर्ज पर Forward Collision Warning फीचर्स को जोड़ा गया है|
• Mahindra Scorpio N में आटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग फीचर्स को पहले से और बढ़िया बनाया गया है|
• Mahindra Scorpio N में अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल विद स्टॉप एंड गो जैसे फीचर्स को जोड़ा गया है|
• Mahindra Scorpio N में स्मार्ट पायलट असिस्ट जैसे फीचर्स को जोड़ा गया है|
• Mahindra Scorpio N में लेन डिपार्चर वार्निंग जैसे फीचर्स को जोड़ा गया है|
Mahindra Scorpio N में लेन कीप असिस्ट, ट्रैफिक साइन रिकग्निशन और हाई बीम असिस्ट जैसे एडवांस सेफ्टी सिस्टम शामिल हैं। ये फीचर्स न सिर्फ हाईवे ड्राइविंग बल्कि सिटी ट्रैफिक में भी ड्राइवर की सतर्कता बढ़ाते हैं और दुर्घटनाओं की संभावना को कम करते हैं |
क्या Mahindra Scorpio N में कुछ एक्सक्लूसिव फीचर्स भी जोड़ें गये हैं?
स्पीड लिमिट असिस्ट और फ्रंट व्हीकल स्टार्ट अलर्ट जैसे दो फीचर्स शामिल किए गए हैं। स्पीड लिमिट असिस्ट वाहन की स्पीड तय सीमा से अधिक होने पर ड्राइवर को तुरंत अलर्ट करता है। वहीं, फ्रंट व्हीकल स्टार्ट अलर्ट तब एक्टिव होता है जब सामने खड़ी गाड़ी चलने लगती है। यह सिस्टम ड्राइवर को विजुअल, ऑडियो और वाइब्रेशन के जरिए संकेत देता है ताकि रेस्पॉन्स टाइम बेहतर हो सके।
Mahindra Scorpio N के दमदार पावरट्रेन फीचर्स-
नई Scorpio-N के टॉप वेरिएंट Z8L में लेवल-2 ADAS फीचर्स जोड़े गए हैं, जिनमें फॉरवर्ड कोलिजन वॉर्निंग, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल विद स्टॉप एंड गो, स्मार्ट पायलट असिस्ट, लेन डिपार्चर वॉर्निंग, लेन कीप असिस्ट, ट्रैफिक साइन रिकग्निशन और हाई बीम असिस्ट जैसे एडवांस सेफ्टी सिस्टम शामिल हैं। ये फीचर्स न सिर्फ हाईवे ड्राइविंग बल्कि सिटी ट्रैफिक में भी ड्राइवर की सतर्कता बढ़ाते हैं और दुर्घटनाओं की संभावना को कम करते हैं,
प्रिय ग्राहक बन्धु,
अगर आप भारतीय बाजार में उपलब्ध अन्य कारों की तुलना Mahindra Scorpio N से करेंगे तो आप पाएंगे कि इसके फीचर्स, परफार्मेंस, इंजन, माइलेज समान कीमत वाली कारों से ज्यादा बढ़िया मिलेगा,
इसके अलग-अलग वैरिएंट, इसके अलग-अलग रंग दर्शकों को कहीं और नहीं बल्कि अपने नजदीकी शो रूम आने पर मजबूर कर देंगे, इसके परफार्मेंस को देखते हुए इसकी कीमत कोई विशेष नहीं है, एक आम इंसान भी इसको अपने कुछ साल की जमा पूंजी लगाकर बहुत ही आसानी से खरीद सकता है,
अस्वीकरण –
उपर्युक्त ब्लॉग पोस्ट में दी गई जानकारी केवल आम जनमानस को सामान्य जानकारी प्रदान करने के लिए दी गई है, इसके वैरिएंट, इसकी कीमत में परिवर्तन पाये जा सकते हैं, अगर आप सभी लोग बिल्कुल सटीक जानकारी लेना चाहते हैं और Mahindra Scorpio N को खरीदने के इच्छुक हैं तो आप अपने नजदीकी शो रूम में जाकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं|
धन्यवाद!